लॉस एंजेल्स। हॉलीवुड में 24 फरवरी को ऑस्कर अवार्ड-2019 समारोह आयोजित किया जाएगा।यह पहला मौका होगा जब पिछले तीन दशक में विशिष्ठ अतिथियों की अगवानी के लिए कोई 'होस्ट' कलाकार नहीं होगा। काॅमेडियन केविन हार्ट ने अपने इस 'होस्ट' पद से किनारा कर लिया है।
इस समारोह के लिए अधिकृत एबीसी एंटरटेनमेंट के प्रेजीडेंट कारे बुरकि ने कहा है कि इस अवसर पर ऑस्कर ट्राफ़ी देने वाले विशिष्ठ अतिथियों का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से अवार्ड हैं, जिनमें प्रस्तुतकर्ता (होस्ट ) नहीं होते हैं। विदित हो कि प्रस्तुतकर्ता केविन हार्ट के ट्वीट प्रकरण से भ्रम की स्थितियां पैदा हुई हैं।
Updated : 6 Feb 2019 8:43 AM GMT
Next Story