Home > मनोरंजन > आर के स्टूडियो को लेकर कपूर फैमिली ने लिया यह फैसला, पढ़िए पूरी खबर

आर के स्टूडियो को लेकर कपूर फैमिली ने लिया यह फैसला, पढ़िए पूरी खबर

आर के स्टूडियो को लेकर कपूर फैमिली ने लिया यह फैसला, पढ़िए पूरी खबर
X

मुंबई। अपने जमाने के मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर राज कपूर द्वारा स्थापित आइकॉनिक 'आर के स्टूडियो' इतिहास बनने जा रहा है। कपूर फैमिली ने इसे बेचने का निर्णय लिया है, जिसके लिए लगातार बिल्डर्स, डेवलपर्स और कॉर्पोरेट्स से संपर्क किया जा रहा है।

दरअसल इस स्टूडियो के बेचने की सबसे बड़ी वजह घटती आमदनी और बढ़ता खर्च और रखरखाव है। पिछले कुछ सालों से 'आर के स्टूडियो' में फिल्मों की शूटिंग बेहद कम हो गयी थी। कुछ टीवी धारावाहिक और विज्ञापन फिल्मों की शूटिंग के दम पर ही स्टूडियो चल रहा था। ज्यादातर फिल्ममेकर्स इन दिनों शूटिंग के लिए अंधेरी और गोरेगांव को चुनते हैं, यह उन्हें आसान पड़ते हैं। मुंबई के मनोरंजन उद्योग के नक्शे पर चैंबूर थोड़ा अलग थलग पड़ जाता है। पिछले साल 2 एकड़ एरिया में फैले चेंबूर स्थित इस 'आर के स्टूडियो' में भीषण आग भी लग गई थी। इस आग में स्टूडियों के कुछ हिस्से बुरी तरह से जल गए थे। हालांकि बाद में इसे रिपेयर कराया गया पर अब कपूर फैमिली के लिए इसे आगे ले जाना मुश्किल हो रहा है। ऋषि कपूर के हवाले से यह भी कहा गया है कि भविष्य में बच्चों के बीच जायदाद को लेकर कानूनी जंग से बचने के लिए भी यह फैसला लिया गया है। इसके लिए राज कपूर के तीनों बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर के अलावा दोनों बेटियों रीमा जैन और रितु नंदा की स्वीकृति शामिल है।

Updated : 26 Aug 2018 11:06 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top