मुंबई। कभी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक रहीं रवीना टंडन आज बेशक बड़े परदे से दूर हैं लेकिन अपने फैंस का ख्याल रखना उन्हें बखूबी आता है। रवीना अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। लेकिन अनजाने में रवीना ने आज कुछ ऐसा शेयर कर दिया जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन की बिना मेकअप वाली एक फोटो खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में वह नैचुलर लग रही हैं। इसी के साथ रवीना की एक और फोटो काफी देखी जा रही है। दूसरी वायरल फोटो में वह अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं। रवीना के बिना मेकअप वाली इस फोटो को 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। दूसरी वायरल फोटो में रवीना का लुक काफी मस्त है। इस फोटो में वह अपने पूराने वाले अंदाज में नजर आ रही हैं। फैंस इनके लुक की तारिफें करते नहीं थक रहे हैं। वायरल इस फोटो ब्लैक ड्रेस में रवीना के उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि वह 43 साल की हो गई हैं।
43 की उम्र में भी रवीना टंडन बिना मेकअप के दिखती हैं स्टाइलिश
Swadesh Digital | 25 July 2018 5:25 AM GMT
X
X
Updated : 2018-07-25T16:29:04+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire