मुंबई। जैसे जैसे आगामी संसदीय चुनावों का वक्त करीब आ रहा है, वैसे वैसे चुनावी माहौल बढ़ता जा रहा है और इसका असर अब बालीवुड में भी नजर आने लगा है। पिछले दिनों संसद के सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अनुराग ठाकुर जैकेट पहने नजर आए थे, जिस पर नमो अगेन लिखा हुआ था। देखते ही देखते इस जैकेट का क्रेज बढ़ता चला गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर अनुराग ठाकुर की इस जैकेट का उल्लेख किया था। अब नमो अगेन का ये क्रेज बालीवुड तक पंहुचता नजर आ रहा है। हाल ही में अभिनेता गिरीश कुमार मुंबई एयर पोर्ट पर नमो अगेन की जैकेट पहने नजर आए। गिरीश कुमार बालीवुड की फिल्मों के निर्माता कुमार तौरानी के बेटे हैं और प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म रमैया वस्तवैया में बतौर हीरो काम कर चुके हैं। इस फिल्म में गिरीश के साथ कमल हासन की बेटी श्रुति हसन ने बतौर हीरोइन काम किया था। कहा जा रहा है कि गिरीश को लेकर कुमार तौरान की कंपनी टिप्स में एक नई फिल्म शुरु होने जा रही है। बालीवुड में नमो अगेन की इस जैकेट की तारीफ करने वालों में निर्देशक मधुर भंडारकर, अशोक पंडित, राजू श्रीवास्तव, मनोज जोशी जैसे दिग्गज शामिल हैं।
बॉलीवुड में भी नमो अगेन जैकेट का क्रेज
Swadesh Digital | 14 Feb 2019 12:25 PM GMT
X
X
Updated : 14 Feb 2019 12:25 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire