मुंबई। इसी साल रिलीज हुई कंगना की फिल्म मणिकर्णिका से फिल्मी परदे पर पहला कदम रखने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को लेकर संकेत मिल रही हैं कि इस साल के आखिर तक वे शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। एक जमाने में जब अंकिता की पहचान एक टीवी एक्ट्रेस के तौर पर थी और वे एकता कपूर की कंपनी बालाजी के शो पवित्र रिश्ता में काम कर रही थीं, तो उनका नाम सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़ा था, जो उनके साथ इसी सीरियल में काम कर रहे थे। बाद में सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी से फिल्मों की तरफ रुख कर लिया और फिल्मों में मिली सफलता के बाद अंकिता लोखंडे के साथ उनके रिश्ते खत्म हो गए। अंकिता की शादी की चर्चा उस वक्त शुरु हुई, जब सोशल मीडिया पर उनके अंतरंग फोटोज वायरल हुए, जिनमें वे जिस व्यक्ति के साथ नजर आ रही हैं, उसे अंकिता का नया ब्वायफ्रेंड बताया जा रहा है। विकी जैन नाम के इस व्यक्ति के साथ अंकिता का रिलेशन तीन साल पुराना बताया जा रहा है। अंकिता लोखंडे के साथ जुड़े एक सूत्र ने बताया कि दोनों शादी को लेकर गंभीर हैं और सब कुछ ठीक रहा, तो इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं। अंकिता का परिवार इस शादी को लेकर अपनी सहमति दे चुका है। कैरिअर की बात की जाए, तो मणिकर्णिका के बाद अंकिता लोखंडे को अब तक कोई नई फिल्म नहीं मिली है। उनको लेकर चर्चा है कि पिछले दिनों अंकिता को एक प्रोडक्शन हाउस ने एक वेब सीरिज का आफर दिया था, जिसमें कुछ बोल्ड सीन थे, इसलिए अंकिता ने इसमें काम करने से मना कर दिया। उधर, अंकिता से अलग होने के बाद सुशांत सिंह का नाम उस वक्त कृति सेनन से जुड़ा था, जब वे उनके साथ फिल्म राब्ता में काम कर रहे थे, लेकिन बाद में उनके ब्रेकअप की खबर आई और अब सुशांत के बारे में चर्चा है कि वे भारतीय मूल की एक विदेशी लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन वे अपने रिश्ते के बारे में कोई बात करने से परहेज करते हैं।
अंकिता लोखंडे की शादी इसी साल
Swadesh Digital | 25 April 2019 1:46 PM GMT
X
X
Updated : 25 April 2019 1:46 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire