मुम्बई। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को हुए आतंकी हमले के बाद जहां देशभर में आक्रोश व्याप्त हुआ, वहीं इस बात पर हैरानी थी कि एक तरफ बालीवुड के सितारों ने इस हमले के खिलाफ जोरशोर से आवाज उठाई, वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन खामोश रहे। उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया न आने पर सोशल मीडिया पर उनको आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा। पुलवामा हमले के तीसरे दिन शनिवार को अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनकी मीडिया टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमिताभ बच्चन इस हमले में शहीद हुए सभी जवानों के परिवार को आर्थिक मदद देंगे। हर शहीद के परिवार को उनकी ओर से पांच लाख रुपये की मदद दी जाएगी। अमिताभ बच्चन की ओर से शहीदों के परिवार को 2.45 करोड़ रुपये की राशि मुहैया कराई जाएगी। इस बयान के बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी ताजी पोस्ट में खामोशी को तोड़ते हुए एक लंबी पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में उन्होंने सीधे तौर पर पुलवामा आतंकी हमले का उल्लेख नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि किसी भी मामले पर प्रतिक्रिया देना या न देना उनका अधिकार है, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए। बच्चन का कहना था कि ये किसी के लिए बहुत जरूरी नहीं हो जाता कि मैं किसी मुद्दे को लेकर क्या सोच रहा हूं। उन्होंने कहा कि संवेदनाओं को एक विकल्प के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए और प्रतिक्रिया व्यक्त न करने के उसके अधिकार का भी सम्मान किया जाना चाहिए। आमतौर पर सोशल मीडिया पर अतिसक्रिय रहने वाले अमिताभ बच्चन राजनैतिक घटनाओं पर तो कभी टिप्पणी नहीं करते, लेकिन क्रिकेट से लेकर सामाजिक घटनाओं पर उनकी प्रतिक्रिया तुरंत आ जाती है। अमिताभ बच्चन बालीवुड से जुड़े मामलों पर भी कम रिएक्ट करते हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।
हर शहीद जवान के परिवार को पांच लाख रुपये देंगे अमिताभ बच्चन
Swadesh Digital | 16 Feb 2019 1:31 PM GMT
X
X
Updated : 16 Feb 2019 1:31 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire