Home > मनोरंजन > 62 वर्षीय वॉयस एक्टर विलियम डफ्रिस का कैंसर से निधन

62 वर्षीय वॉयस एक्टर विलियम डफ्रिस का कैंसर से निधन

62 वर्षीय वॉयस एक्टर विलियम डफ्रिस का कैंसर से निधन
X

मुंबई। लोकप्रिय कार्टून 'बॉब द बिल्डर' के वॉयस एक्टर विलियम डफ्रिस का कैंसर से निधन हो गया। वह 62 साल के थे। उनकी कंपनी, जिसके वे सह-संस्थापक थे, पॉकेट यूनिवर्स प्रोडक्शन में उनके पार्टनर ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा-'हमें यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि पॉकेट प्लॉट और ईसी कॉमिक्स प्रेजेंट्स के निदेशक विलियम डफ्रिस का कैंसर से निधन हो गया।'

विलियम ने टीवी शो 'बॉब द बिल्डर' के नौ सीजन को अमेरिका और कनाडा में प्रसारित होने वाले एपिसोड को आवाज दी। विलियम ने लंदन में अपने वॉयस एक्टिंग करियर की शुरुआत की और बीबीसी रेडियो के कई नाटकों में काम किया, जिनमें काथलीन टर्नर, शेरोन गैलेस, स्टॉकार्ड चैनिंग और हेलेना बोनहम-कार्टर आदि शामिल है। लेकिन 'बॉब द बिल्डर' में उनकी आवाज के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। विलियम ने 'बॉब द बिल्डर' के 75 एपिसोड में अपनी आवाज दी।

Updated : 27 March 2020 8:20 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top