Home > शिक्षा > 30 तक होगा सीएलसी में प्रवेश लेने वाले छात्रों का सत्यापन

30 तक होगा सीएलसी में प्रवेश लेने वाले छात्रों का सत्यापन

30 तक होगा सीएलसी में प्रवेश लेने वाले छात्रों का सत्यापन
X

भोपाल। तकनीकी शिक्षा विभाग ने बीई समेत अन्य कोर्स में कॉलेज लेवल काउंसलिंग के माध्यम से एडमिशन लेने वाले छात्रों को 30 अगस्त तक दस्तावेजों का वेरीफिकेशन कराने की सुविधा दी है। लेकिन, छात्र सर्वर दिक्कत से परेशान हो रहे हैं। इस दौरान बीई कोर्स सहित अन्य सभी टेक्निकल कोर्स में एडमिशन लेने वाले करीब 12 हजार छात्रों का वेरीफिकेशन होना है। इसके लिए विभाग द्वारा निर्धारित हेल्प सेंटर पर पहुंचने के बाद भी उनका वेरीफिकेशन नहीं हो पा रहा है। छात्र दौरान पडऩे वाले त्योहारों के कारण परेशान हैं। बुधवार को ईद की छुट्टी होने के कारण सत्यापन नहीं हो सका। वहीं 30 अगस्त से पहले 26 अगस्त को रक्षा बंधन होने के कारण छुट्टी होगी। इस त्यौहार पर कई छात्र अपने घर पर ही रहते हैं। इसलिए वे वेरीफिकेशन कराने की अंतिम तारीख में बढ़ोतरी करने की मांग भी कर रहे हैं। उधर, छात्रों का कहना है कि आसपास के जिलों में विभाग द्वारा तय किए गए हेल्प सेंटर पर वेरीफिकेशन करने से परहेज कर रहे हैं। इसलिए उन्हें भोपाल आकर सत्यापन कराना पड़ रहा है। वहीं बीते दिन महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने हेल्प सेंटर पर वेरीफिकेशन कराने में छात्रों को परेशानी उठानी पड़ी।

Updated : 24 Aug 2018 1:24 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top