Home > अर्थव्यवस्था > महँगाई की ट्रिपल मार : रसोई गैस से लेकर प्लेन का ईंधन हुआ महंगा

महँगाई की ट्रिपल मार : रसोई गैस से लेकर प्लेन का ईंधन हुआ महंगा

महँगाई की ट्रिपल मार : रसोई गैस से लेकर प्लेन का ईंधन हुआ महंगा
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग से परेशान आम लोगों पर महंगाई का ट्रिपल अटैक हो गया है। अब सरकार ने घरेलू सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत में भी इजाफा कर दिया है। सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत में 2.89 रुपए की वृद्धि हुई है। सब्सिडी गैस सिलेंडर अब 499 रुपए 51 पैसे के बजाए 502 रुपए 40 पैसे का मिलेगा। वही गैर सब्सिडी सिलेंडर की कीमत में 59 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है। यह कीमत आज आधी रात से लागू हो गई है। गैर सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 820 से बढ़कर 879 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है।

इसके साथ ही सीएनजी की कीमत में भी इजाफा किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 1.70 रुपए प्रति किलो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 1.95 रुपए प्रति किलो सीएनजी महंगी हुई है। रेवाड़ी में सीएनजी की कीमत में 1.80 रुपए प्रति किलो बढ़ोतरी हुई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुताबिक सीएनजी की नई दर आज आधी रात से लागू होगी।

विमान ईंधन (एटीएफ) की घरेलू दर में 2650 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। यह बढ़ोत्तरी 1 अक्टूबर से प्रभावी होगी। इंडियन ऑइल की ओर से कहा गया है कि मुंबई में एटीएफ का भाव 2650 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ गया है। एक किलोलीटर में 1000 लीटर होता है। पिछले महीने एटीएफ की दर में 2250 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी। एटीएफ में इजाफे का मतलब है कि विमानन कंपनियां टिकटों के दरों में इजाफा कर सकती हैं। कीमतों में यह बढ़ोत्तरी मुख्य तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में एटीएफ के दाम बढ़ने और रुपये में गिरावट के चलते मुद्रा विनिमय दर प्रभावी होने से की गई है। कंपनी ने कहा है कि सरकार ने 27 सितंबर से एटीएफ आयात पर 5 प्रतिशत सीमा शुल्क भी लगा दिया है, हालांकि इसका भार विमानन कंपनियों पर नहीं डाला गया है।

इंडियन ऑयल ने एक बयान जारी कर कहा है कि गैस सिलेंडर की कीमत में इज़ाफ़ा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उछाल को देखते हुए लिया गया है। सब्सिडी सिलेंडर की लिए उपभोक्ता को अब 879 रुपए देने होंगे। इसलिए उपभोक्ता के बैंक खाते में 376.60 रुपए प्रति सिलेंडर जाएंगे। जबकि अभी तक 320.49 रुपए प्रति सिलेंडर उपभोक्ता के खाते में जमा होते थे।

Updated : 30 Sep 2018 11:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top