Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में दिखी रौनक, सेंसेक्स 1490 और निफ्टी 406 अंक उछला

शेयर बाजार में दिखी रौनक, सेंसेक्स 1490 और निफ्टी 406 अंक उछला

शेयर बाजार में दिखी रौनक, सेंसेक्स 1490 और निफ्टी 406 अंक उछला
X

नई दिल्ली। अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार की तेजी असर आ भारत में देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स आज 172 अंकों की तेजी के साथ 28460 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी हरे निशान के साथ खुला और वह 68.65 अंकों की तेजी के साथ 8,332.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी दिखी। वहीं आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे मजबूत होकर 74.78 पर खुला।

रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी और तीन बच्चों के व्यक्तिगत हिस्सेदारी बढ़ाने के एक दिन बाद कंपनी के शेयरों में चार प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। बीएसई में आरआईएल के शेयर 8.36 % प्रतिशत उछलकर 993 रुपये पर पहुंच गए, जबकि एनएसई पर भाव 4.36 प्रतिशत बढ़कर 957.75 रुपये हो गया। इससे पहले गुरुवार तक लगातार चार सत्रों में आरआईएल के शेयरों में 17.14 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

अरसे बाद आज शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 1341.37 अंकों की उछाल के साथ 29,629.60 के स्तर पर है तो वहीं निफ्टी 8,664.90 के स्तर पर। निफ्टी में 401.45 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स में जारेदार तेजी दिख रही है। सेंसेक्स 825 और निफ्टी 263 अंक उछल चुके हैं। इस उछाल के साथ ही सेंसेक्स 29000 पार कर गया है जबकि निफ्टी 8527 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 28 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी में आई तेजी से अब निफ्टी के 45 शेयर बढ़त पर हैं।

सेंसेक्स औ निफ्टी एक बार फिर हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 94.85 अंकों की तेजी के साथ 8,358.30 के स्तर पर तो वहीं सेंसेक्स 339.79 अंक उछल कर 28,628.02 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी 50 के 36 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। टॉप गेनर्स की बात करें तो गेल, आईटीसी, पावर ग्रिड, जी लिमिटेड, डॉ रेड्डी के स्टॉक हैं तो वहीं बैंकिंग शेयरों में जबरद्स्त पिटाई देखने को मिल रही है। इंडसंड बैंक, एचडीएफसी, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई के बैंक के स्टाक नुकसान में हैं।

शुक्रवार को प्रमुख एशियाई बाजारों जैसे एसजीएक्स निफ्टी में आधे फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है तो वहीं निक्केई 225 में 1.04 फीसदी की कमजोरी। स्ट्रेट टाइम्स में 1.01%, हैंगसेंग में 2.81 फीसदी नुकसान पर है जबकि ताइवान वेटेड में 6 फीसदी की बढ़त है। कोस्पी 4.68 फीसदी व शंघाई कंपोजिट में 0.47 फीसदी की बढ़त है।

सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी शुरुआत के बाद अब लाल निशान पर कारोबार करने लगे हैं। सेंसेक्स 175.14 अंकों की गिरावट के बाद 28,113.09 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी भी अब 41.35 अंक लुढ़कने के बाद 8,222.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

गुरुवार को डाऊ जोंस, नैस्डैक, एसएंडपी हरे निशान के साथ बंद हुए। नैस्डैक जहां 2.30 फीसद उछाल के साथ 7150 के स्तर पर तो वहीं डाऊ जोंस 0.95 फीसद की मामूली बढ़त के साथ 20087 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं गुरुवार को कोरोना वायरस के चलते महामारी का संकट गहराने और अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट का असर भारतीय स्टॉक मार्केट में देखने को मिला। दिन भर के उथल-पुथल के बाद शेयर बाजार एक और गिरावट के साथ गुरुवार को बंद हो गया। सेंसेक्स 581.28 अंकों का गोता लगाने के बाद 28,288.23 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी 199.10 अंक टूटकर 8,269.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

Updated : 20 March 2020 8:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top