Home > अर्थव्यवस्था > 40000 के नीचे आया सेंसेक्स और निफ्टी 208 अंक लुढ़का

40000 के नीचे आया सेंसेक्स और निफ्टी 208 अंक लुढ़का

40000 के नीचे आया सेंसेक्स और निफ्टी 208 अंक लुढ़का
X

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख जारी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील जैसे कुछ बड़ शेयरों में बिकवाली के दबाव से सेंसेक्स दोपहर 2 बजे तक 700 से ज्यादा अंकों के नुकसान के साथ 39,969 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में भी 50 में से 39 स्टॉक लाल निशान पर थे। निफ्टी 208 अंक टूटकर 11,722 के स्तर पर आ गया है।

शेयर बाजार ने आज लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 35 अंकों के नुकसान के साथ 40,649.76 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी की शुरुआत भी लाल निशान के साथ हुई। निफ्टी आज 11,937.40 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह सेंसेक्स में 702.52 अंक यानी 1.75 प्रतिशत की तेजी रही। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेत से भी स्थानीय बाजार प्रभावित रहा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 173.47 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिर कर 40,512.03, और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों निफ्टी 47.20 अंक यानी 0.40 प्रतिशत नीचे खिसक कर 11,883.15 पर चाल रहा था।

रिलायंस में शुरुआत में दो प्रतिशत तक गिरावट देखी गयी। टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एशिय पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट का रुझान था। इससे पिछले कारोबार में सेंसेक्स 127.01 अंक या 0.31 प्रतिशत सुधर कर 40,685.50 और निफ्टी 33.90 यानी 0.28 प्रतिशत लाभ के साथ 11,930.35 पर बंद हुआ था। दिन में शांघाई , टोक्यो और सोल बाजार के प्रमुख सूचनकांक नीचे चल रहे थे।

पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 86,638.71 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गयी। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मूल्यांकन में सबसे अधिक बढोतरी हुई। इनके बाद आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का स्थान रहा। हालांकि इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) और इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट देखी गयी।

इस दौरान देश के निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 20,198.59 करोड़ रुपये बढ़कर 6,80,092.72 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में 18,146.58 करोड़ रुपये की वृद्धि देखी गयी और यह 3,70,132.82 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह भारती एयरटेल का मूल्यांकन 17,894.22 करोड़ रुपये बढ़कर 2,9,962.13 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का एम-कैप 14,415.27 करोड़ रुपये बढ़ाकर 2,87,490.70 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 9,204.18 करोड़ रुपये बढ़कर 2,73,760.15 करोड़ रुपये और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मूल्यांकन 6,824.87 करोड़ रुपये बढ़कर 2,31,272.11 करोड़ रुपये हो गया।

इसके विपरीत, आरआईएल का मूल्यांकन 42,567.02 करोड़ रुपये घटकर 14,28,514.26 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह टीसीएस का मार्केट कैप 28,536.89 करोड़ रुपये घटकर 10,08,059.39 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 2,385.23 करोड़ रुपये घटकर 4,77,906.02 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 1,574.2 करोड़ रुपये घटकर 5,03,756.61 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही और इसके बाद टीसीएस का स्थान रहा। इनके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का स्थान रहा।

Updated : 26 Oct 2020 9:55 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top