Home > अर्थव्यवस्था > महंगाई के मोर्चे पर आई अच्छी खबर, खुदरा महंगाई दर घटकर 5.10 प्रतिशत हुई

महंगाई के मोर्चे पर आई अच्छी खबर, खुदरा महंगाई दर घटकर 5.10 प्रतिशत हुई

महंगाई के मोर्चे पर आई अच्छी खबर, खुदरा महंगाई दर घटकर 5.10 प्रतिशत हुई
X

नईदिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर देश के लोगों के लिए राहत की खबर आई है। जनवरी के महीने में देश की खुदरा महंगाई दर गिर कर 5.10 प्रतिशत के स्तर पर आ गई है। इसके पहले दिसंबर 2023 में महंगाई दर 5.69 प्रतिशत के स्तर पर थी।

महंगाई दर को लेकर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जनवरी के महीने में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में आई कमी के कारण खुदरा मुद्रा स्थिति में गिरावट दर्ज की गई है। जनवरी के महीने में कंज्यूमर फूड प्राइस इंडेक्स 8.3 प्रतिशत के स्तर पर था, जबकि दिसंबर 2023 में ये आंकड़ा 9 प्रतिशत के स्तर पर था। इसी तरह जनवरी 2024 के दौरान सब्जियों की कीमत में भी 4.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

इसके अलावा फलों की कीमत में भी दिसंबर की तुलना में जनवरी के महीने में 2 प्रतिशत की कमी आई है। दिसंबर के महीने में फलों की महंगाई का आंकड़ा 10.65 प्रतिशत के स्तर पर था, जो जनवरी में घटकर 8.65 प्रतिशत के स्तर पर आ गया है। इसी तरह दलहन के मामले में ये आंकड़ा 0.9 प्रतिशत घट कर 19.54 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया है।

Updated : 12 Feb 2024 2:50 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top