Home > अर्थव्यवस्था > कोरोना वायरस के भय के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 417 और निफ्टी में 120 अंकों की बढ़त

कोरोना वायरस के भय के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 417 और निफ्टी में 120 अंकों की बढ़त

कोरोना वायरस के भय के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 417 और निफ्टी में 120 अंकों की बढ़त
X

मुंबई। कोरोना वायरस के चलते बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे 194 अंकों की तेजी के साथ 38604 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी शुरुआती कारोबार में 78.45 अंकों की तेजी के साथ 11,329.45 के स्तर पर था। अभी सेंसेक्स 38,826.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 120 अंकों की उछाल देखी जा रही है।

वेदांता लिमिटेड, सन फार्मा, यूपीएल, अडाणी पोर्ट्स जेएसडब्ल्यू स्टीस, गेल, टाटा स्टील, और हीरो मोटोकॉर्प जैसे स्टॉक आ हरे निशान पर खुले। वहीं यस बैंक, जी लिमिटेड, एम एंड एम, सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, इंफ्राटेल और एचडीएफसी लाल निशान पर। आज मीडिया के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, रियल्टी, पीएसयू बैंक, आईटी, फार्मा, प्राइवेट बैंक, ऑटो और मेटल शामिल हैं।

वहीं प्रीओपन के दौरान सेंसेक्स 9 बजकर 2 मिनट पर हरे निशान पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स 228.71 अंकों की तेजी के साथ 38,638.19 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 52.30 अंकों के नुकसान के साथ 11,251.00 के स्तर पर था।

कोरोना वायरस के भय से आक्रांत शेयर बाजार में बुधवार को बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक समय 729 अंकों का नुकसान झेलकर बुधवार शाम 214.22 अंक टूटने के बाद 38,409.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 49.10 अंक की गिराव दर्ज की गई। निफ्टी 11,254.20 के स्तर पर बंद हुआ।

Updated : 5 March 2020 6:57 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top