Home > अर्थव्यवस्था > पेट्रोल-डीजल लगातार दूसरे दिन हुआ महंगा, जानें दाम

पेट्रोल-डीजल लगातार दूसरे दिन हुआ महंगा, जानें दाम

पेट्रोल-डीजल लगातार दूसरे दिन हुआ महंगा, जानें दाम
X

नई दिल्‍ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की है। ओएमसी ने शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत सात पैसे प्रति लीटर बढ़ाया है। वहीं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल की कीमत में नौ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल क्रमश: 71.89 रुपये, 77.57 रुपये, 74.62 रुपये और 74.70 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। वहीं, देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 65.28 रुपये, 68.46 रुपये, 67.69 रुपये और 68.99 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से भुगतान करना पड़ रहा है।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में गिरावट जारी है। डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में लाल निशान पर कारोबार होते हुए देखा गया। ब्रेंट क्रूड 60.30 डॉलर प्रति बैरल के करीब और डब्ल्यूटीआई क्रूड करीब 55 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार किया गया।

Updated : 13 Sep 2019 6:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top