Home > अर्थव्यवस्था > सोने में आई गिरावट, चांदी भी पड़ी फीकी

सोने में आई गिरावट, चांदी भी पड़ी फीकी

सोने में आई गिरावट, चांदी भी पड़ी फीकी
X

नई दिल्ली। घरेलू आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 260 रुपये गिरकर 33,110 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कम उठाव से चांदी भी 130 रुपये गिरकर 39,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण कारोबारियों की कमजोर लिवाली से सोने की चमक फीकी पड़ी। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख ने गिरावट को थामने का प्रयास किया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना बढ़कर 1,303.18 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 15.35 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

दिल्ली सर्राफा बाजार में , 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश : 260-260 रुपये गिरकर 33,110 रुपये और 32,940 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि , आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपये प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर रही।

चांदी हाजिर 130 रुपये गिरकर 39,170 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 319 रुपये लुढ़क कर 38,342 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश 80,000 रुपये और 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर रहा।

Updated : 16 March 2019 8:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top