Home > अर्थव्यवस्था > यूएसए में भूचाल के बावजूद घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर, कर रहा कारोबार

यूएसए में भूचाल के बावजूद घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर, कर रहा कारोबार

यूएसए में भूचाल के बावजूद घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर, कर रहा कारोबार
X

नई दिल्ली। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में कोरोना के कहर से हाहाकार मचने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले, लेकिन कुछ देर बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर आ गए। सेंसेक्स 500 अंक तक टूट गया। आज सुबह सेंसेक्स 221.50 अंकों की तेजी के साथ 31,611.57 पर खुला वहीं, निफ्टी 88.40 अंकों की बढ़त के साथ 9,285 के स्तर पर। बता दें सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोंस, नैस्डैक व एसएंडपी के लिए यह 'ब्लैक मंडे' साबित हुआ।प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे सेंसेक्स 221.50 अंक की बढ़त के बाद 31,611.57 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 757.80 अंक की गिरावट के बाद 9,197.40 के स्तर पर था।

अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार को हुई भारी गिरावट के असर को बेअसर करते हुए सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखने को मिल रही है। SENSEX 333.40 अंकों की उछाल के बाद 31723.47 के स्तर पर है तो NIFTY 108.15 अंक उछलकर 9305.55 के स्तर पर।

सेंसेक्स 216 अंकों की तेजी के साथ 31608 के स्तर पर है तो वहीं निफ्टी 9255 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

डाउ जोंस खुलते ही 2748.64 अंक गिर गया। तीन दिन के अंदर ही एक बार फिर लोअर सर्किट लगा और कारोबार को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया। डाउ जोंस सोमवार को 12.9 फीसद लुढ़क कर 21188 के स्तर पर आ गया है। वहीं नैस्डैक में भी 12.32 फीसद और एसएंडपी 500 में 11.98 फीसद की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

74.13 के स्तर पर खुला रुपया: डॉलर के मुकाबले मंगलवार को रुपया 14 पैसे की बढ़त के बाद 74.13 के स्तर पर खुला, जबकि सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.27 के स्तर पर बंद हुआ था।

बता दें सोमवार को 16 मार्च को एक बार फिर सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने जहां 2713.41 अंकों का गोता लगाया तो वहीं निफ्टी भी 757.80 अंक टूट गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 31,390.07 के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी 9,197.40 के स्तर पर। शेयर बाजार में इस साल की ये 8वीं बड़ी और दूसरी सबसे बड़ी गिरावट थी।

Updated : 17 March 2020 1:32 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top