Home > देश > विप्रो के CEO आबिदअली जेड नीमचवाला ने दिया इस्तीफा

विप्रो के CEO आबिदअली जेड नीमचवाला ने दिया इस्तीफा

विप्रो के CEO आबिदअली जेड नीमचवाला ने दिया इस्तीफा
X

नई दिल्ली। विप्रो के सीईओ आबिदअली जेड नीमचवाला ने पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के चलते इस्तीफा देने का फैसला किया। विप्रो बोर्ड अगले सीईओ की तलाश कर रहा है, नया सीईओ नियुक्त किए जाने तक नीमचवाला पद पर बने रहेंगे।

कंपनी ने बताया कि 52 वर्षीय नीमचवाला तब तक इस पद पर बने रहेंगे जब तक उनकी जगह पर कोई नई नियुक्ति नहीं हो जाती है। ऐसा करने का मकसद यह है कि कंपनी का कामकाज प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि नीमचवाला ने अपनी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से पद से हटने का निर्णय लिया है।

कंपनी ने नीमचलवाला के नेतृत्व और योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया है। वहीं नीमचवाला ने कहा कि उनके लिए विप्रो में सेवा देना सम्मान की बात रही है। उन्होंने अजीम प्रेमजी को इसके लिए धन्यवाद दिया।

Updated : 31 Jan 2020 5:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top