Home > देश > केंद्रीय सचिव ने राज्यों के साथ की कोरोना समीक्षा, कहा - कोरोना निर्देशों का पालन हो

केंद्रीय सचिव ने राज्यों के साथ की कोरोना समीक्षा, कहा - कोरोना निर्देशों का पालन हो

केंद्रीय सचिव ने राज्यों के साथ की कोरोना समीक्षा, कहा - कोरोना निर्देशों का पालन हो
X

नईदिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट सचिव व राजीव गौबा ने आज महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना,गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिवों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण मामलों की समीक्षा लिए उच्च स्तरीय बैठक की।

कैबिनेट सचिव गौबा ने इन राज्यों को निगरानी कम ना करने उल्लंघनकर्ताओं के साथ दृढ़ता से निपटने की सलाह दी गई है। गौबा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यथासंभव प्रयास किए जाएं, ताकि पिछले साल साझा प्रयासों के चलते मिली सफलता बेकार न हो। उन्होंने कहा कि सभी राज्य सतर्कता के साथ कड़ाई से नियमों का पालन कराएं। टेस्टिंग की जाए, कोरोना गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित हो और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बता दें की इन राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण की दर में वृद्धि हुई है।


Updated : 12 Oct 2021 10:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top