Home > देश > छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों से मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान शहीद, एक घायल

छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों से मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान शहीद, एक घायल

छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों से मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान शहीद, एक घायल
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है।

दोनों शहीद जवानों के नाम लोकेंद्र सिंह और मुख्तियार सिंह हैं, जबकि घायल जवान का नाम संदीप डे है। संदीप को रायपुर रेफर किया गया है। कांकेर एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि मोहला थाने से बीएसएफ का पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम परतापुर के निकट जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने बीएसएफ व पुलिस की संयुक्त टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ व पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ के बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। नक्सली गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान लोकेंद्र सिंह निवासी राजस्थान एवं मुख्तयार सिंह निवासी पंजाब की मौके पर ही मौत हो गईं। इधर, मुठभेड़ में घायल एक अन्य जवान संदीप डे निवासी पश्चिम बंगाल को प्राथमिक उपचार के बाद हेलिकाप्टर से रायपुर रेफर किया गया है। उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह नौ जुलाई को छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान संतोष लक्ष्मण एवं नित्यानंद नायक शहीद हो गए थे।


Updated : 15 July 2018 12:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top