उत्तराखंड में भूस्खलन से हुई तीन लोगों की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में टिहरी-गढ़वाल जिले की घनसाली तहसील में बूढ़ाकेदार के पास स्थित कोटगांव में हुए भू-स्खलन में आठ लोग दब गये हैं। घनसाली के एसडीएम के मुताबिक, अब तक स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों के शव निकाले गए हैं। जिन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है ।
हम आपको बता दें कि रात में तेज बारिश के बाद सुबह पहाडी से हुए भूस्खलन का मलबा तीन मकानों पर गिर पडा जिससे उसमें रहने वाले लोग दब गये । चार वयक्तियों के शव घटनास्थल से बरामद कर लिये गये हैं । घटना की सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हो गये उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तथा टिहरी के पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय ने आरोप लगाया कि बूढाकेदार क्षेत्र आपदा के लिए संवेदनशील होने के बावजूद सरकार द्वारा ग्रामीणों को विस्थापित नहीं किया जा रहा है । उन्होंने आपदा में मारे गये व्यक्तियों के परिजनों को दस लाख रू देने तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की भी राज्य सरकार से मांग की है।