Home > देश > अर्जुन पुरस्कार के लिए शमी, बुमराह, जडेजा और पूनम यादव के नाम की सिफारिश

अर्जुन पुरस्कार के लिए शमी, बुमराह, जडेजा और पूनम यादव के नाम की सिफारिश

अर्जुन पुरस्कार के लिए शमी, बुमराह, जडेजा और पूनम यादव के नाम की सिफारिश
X

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिए चार खिलाड़ियों के नाम को प्रस्तावित किया है। इनमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और महिला क्रिकेटर पूनम यादव का नाम शामिल है।

अर्जुन पुरस्कार के नामों पर चर्चा के लिए प्रशासकों की समिति और बीसीसीआई के बीच बैठक हुई। इसमें डायना इडुल्जी और विनोद राय ने हिस्सा लिया। इसके अलावा बीसीसीआई की ओर से सबा करीम ने खिलाड़ियों के नामों को प्रस्तावित किया, जिस पर चर्चा के बाद ये चार नाम सामने आए।

उल्लेखनीय है कि अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक पुरस्कार है, जो भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार का शुभारम्भ 1961 में हुआ था। पुरस्कार स्वरूप पांच लाख रुपये की राशि, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।

Updated : 27 April 2019 11:44 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top