- ग्वालियर समेत 32 जिलों में कल से होगी भारी बारिश, सोमवार के बाद मिलेगी राहत
- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर CBI का बड़ा एक्शन, 20 ठिकानों पर मारा छापा
- रिपोर्ट : फाइजर कोविड वैक्सीन के ट्रायल में 44% गर्भवती महिलाओं ने बच्चों को खोया, भारत में नहीं मिली थी मंजूरी
- हरिहरेश्वर बीच पर मिली संदिग्ध नाव, भारी मात्रा में हथियार बरामद, हाई अलर्ट जारी
- मथुरा में शुरू हुआ कान्हा का 5249वां जन्मोत्सव, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
- INDvsZIM : भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, धवन और गिल ने लगाए अर्धशतक
- पश्चिम बंगाल में आतंकी साजिश नाकाम, अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार
- बाहुबली मुख्तार अंसारी के घर ईडी का छापा, दिल्ली-लखनऊ सहित कई जगहों पर कार्रवाई
- शाहनवाज हुसैन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट ने रेप केस दर्ज करने के दिए आदेश
- क्या पांच साल से कम उम्र के बच्चों का ट्रेन में लगेगा फुल टिकट? जानिए क्या है सच्चाई

रोहिंग्याओं की पहचान होने के बाद उन्हें म्यांमार वापस भेजा जाएगा : गृहमंत्री
X
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि देश में अवैध रूप से घुस आए रोहिंग्या लोगों की पहचान के लिए राज्य सरकारों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिनके बाद उन्हें वापस म्यामांर भेजा जाएगा।
बुधवार को राजनाथ सिंह ने एक पूरक सवाल के जवाब में यह जानकारी देते हुए कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री से रोहिंग्या मुद्दे पर चर्चा की है। देश के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या लोगों की पहचान के लिए राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं। उनके बायो मैट्रिक्स के अलावा नाम, पता, आयु, व्यवसाय आदि के बारे में ब्यौरा लेने का कहा गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को स्पष्ट कहा गया है कि रोहिंग्या लोगों को किसी तरह के ऐसे कागजात लेने से रोका जाना चाहिए, जिससे वह भविष्य में भारत की नागरिकता का दावा कर सकें। सिंह ने कहा कि राज्य सरकारों की रिपोर्ट मिलने के बाद गृह मंत्रालय इसे विदेश मंत्रालय को भेजेगा। इसके आधार विदेश मंत्री म्यांमार के विदेश मंत्री से बात करेंगी और अगर आवश्यक हुआ तो बांग्लादेश के साथ भी बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि रोहिंग्याओं को उनके देश म्यामांर भेजा जाएगा।