Home > देश > राहुल ने की श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात

राहुल ने की श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात

राहुल ने की श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात
X

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां मुलाकात की। शुक्रवार को हुई इस मुलाकात में राहुल ने विक्रमसिंघे से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करने पर जोर दिया। इस मुलाकात के दौरान दोनों देश के नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की।

इस मुलाकात के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे गत गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। उनकी इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच कारोबार, निवेश, नौवहन सुरक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करना है। उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब मीडिया में एक विवादित खबर आई थी कि श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आरोप लगाया है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ उनकी हत्या का षडयंत्र रच रही है। इस दावे को कोलंबो ने निराधार और गलत बताते हुए खारिज कर दिया था।

Updated : 19 Oct 2018 4:22 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top