Home > देश > राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री मोदी ने दीं ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री मोदी ने दीं ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर दिए बधाई संदेश में कहा कि ईद-उल-अजहा के अवसर पर सभी देशवासियों विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों व बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि इस विशेष दिन हम त्याग और बलिदान की भावना के प्रति अपना आदर व्यक्त करते हैं। कोविंद ने देशवासियों से समावेशी समाज में एकता और भाइचारे के लिए मिलकर काम करने की अपील की।



उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्याग व ईश्वर पर अटूट आस्था एवं विश्वास का पर्व है। आवश्यक है कि समाज ईद के इस अंतर्निहित संदेश को पहचाने और जिए। उन्होंने कहा कि ईद त्याग और ईश्वर पर अगाध आस्था का पर्व है। ये मूल्य सामाजिक एकता के लिए अपरिहार्य है। ईद का यही अंतर्निहित संदेश है। इस संदेश को आत्मसात करें। उपराष्ट्रपति ने देश वासियों से इस अवसर पर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित केरल के निवासियों के प्रति उदारता से सहायता करने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह त्योहार हमारे समाज में करुणा व भाईचारे की भावना को और गहरा करे।



Updated : 22 Aug 2018 11:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top