वर्ष 2019 के चुनाव के लिए भाजपा और सरकार में तैयारियां शुरू

वर्ष 2019 के चुनाव के लिए भाजपा और सरकार में तैयारियां शुरू
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि लोकसभा के वर्ष 2019 के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सरकार में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

'हिन्दुस्थान समाचार' से बातचीत में उन्होंने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जिस तरह से आगामी आम चुनाव के लिए 300 प्लस का लक्ष्य रखा हुआ है, उसको देखते हुए पार्टी स्तर पर हर बूथ को मजबूत बनाने, संगठन को सक्रिय करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को जोड़ने और लोगों को आनलाइन लामबंद करने का काम जारी है।

सरकार ने भी पिछले 4 सालों में जनता को जो लाभ पहुंचाना था वह काम भरपूर तरीके से किया और अब स्थिति यह हो गई है कि जनता को विकास आज धरातल पर नजर आने लगा है। इससे स्पष्ट है कि पिछली सरकार की तुलना में वर्तमान सरकार ने जनहित को देखते हुए उम्दा काम किया है। इसका पूरा फायदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को आगामी चुनाव में मिलेगा, जो भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्य को भी पूरा करेगा।

Tags

Next Story