Home > देश > प्रधानमंत्री ने इंजीनियरिंग दिवस की दी बधाई, एम. विश्वेश्वरैया को किया याद

प्रधानमंत्री ने इंजीनियरिंग दिवस की दी बधाई, एम. विश्वेश्वरैया को किया याद

प्रधानमंत्री ने इंजीनियरिंग दिवस की दी बधाई,  एम. विश्वेश्वरैया को किया याद
X

File Photo 

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंजीनियर्स दिवस के अवसर पर सभी अभियंताओं को शुभकामनाएं देते हुए देश के महान इंजीनियर और सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से विभूषित एम. विश्वेश्वरैया को याद किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "सभी मेहनती इंजीनियरों को इंजीनियर्स दिवस की बधाई। हमारे ग्रह को बेहतर और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं हैं। मैं एम. विश्वेश्वरैया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी उपलब्धियों को याद करता हूं।"

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 1968 में डॉ. एम विश्वेश्वरैया के सम्मान में उनकी जन्मतिथि 15 सितंबर को 'अभियंता दिवस' के रूप में घोषित किया गया था। उसके बाद से हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। विश्वेश्वरैया का जन्म मैसूर (कर्नाटक) के कोलार जिले में 15 सितंबर 1860 को हुआ था। उन्हें 1955 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

Updated : 12 Oct 2021 10:32 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top