Home > देश > नये सीजेआई पद पर रंजन गोगोई की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका हुई खारिज

नये सीजेआई पद पर रंजन गोगोई की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका हुई खारिज

नये सीजेआई पद पर रंजन गोगोई की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका हुई खारिज
X

नई दिल्ली। जस्टिस रंजन गोगोई को अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किये जाने को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। एक वकील आरपी लूथरा ने दलील दी थी कि गोगोई ने प्रेस कांफ्रेंस कर नियमों के खिलाफ काम किया था। उन्हें चीफ जस्टिस नहीं बनाया जाना चाहिए ।

13 सितम्बर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस रंजन गोगोई को देश का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया । जस्टिस रंजन गोगोई वर्तमान चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के रिटायर होने के बाद तीन अक्टूबर को अगले चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे।

पिछले 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के चार जजों द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस में जस्टिस रंजन गोगोई भी शामिल थे। इन जजों ने प्रेस कांफ्रेंस कर केसों के आवंटन पर अपना असंतोष जताया था। ये प्रेस कांफ्रेंस भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में हुई पहली घटना थी ।

Updated : 26 Sep 2018 2:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top