Home > देश > उरी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी जारी

उरी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी जारी

उरी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी जारी
X

जम्मू। बारामुला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बुधवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की। इस दौरान पड़ोसी देश द्वारा भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया। भारतीय जवान भी पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इसमें किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। समाचार लिखे जाने तक गोलीबारी जारी थी।

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को भी जम्मू के अखनूर, राजौरी जिले के नौशहरा, पुंछ जिले के मेंढर और कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी। इसी बीच प्रशासन ने राजौरी जिले की नियंत्रण रेखा के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों और ट्रेनिंग कैंपों को तबाह कर दिया था। पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने वाले जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा कोई कार्रवाई ना किए जाने के बाद भारत ने यह एयरस्ट्राइक किया।

Updated : 27 Feb 2019 6:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top