Home > देश > मालेगांव ब्लास्ट मामले में चार आरोपियों को मिली जमानत

मालेगांव ब्लास्ट मामले में चार आरोपियों को मिली जमानत

मालेगांव ब्लास्ट मामले में चार आरोपियों को मिली जमानत
X

मुम्बई। मालेगांव ब्लास्ट केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने चार आरोपियों को जमानत दे दी है। जिन आरोपियों को जमानत मिली है उनमे लोकेश शर्मा, धन सिंह, राजेंद्र चौधरी और मनोहर नरवारिया शामिल हैं। 2006 में हुए मालेगांव ब्लास्ट केस में यह चारों आरोपी हैं।

आपको बताते जाए कि आपको बताते जाए कि स्पेशल कोर्ट इस मामले में नियमित सुनवाई कर रहा है। इस मामले में प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित कुल सात अरोपित हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल से सांसद चुने जाने के बाद ठाकुर पिछले सप्ताह पहली बार कोर्ट में पेश हुई थीं। कोर्ट ने पिछले महीने सभी आरोपितों को सप्ताह में कम से कम एक बार पेश होने का आदेश दिए थे।

उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर 2008 को मालेगांव में एक मस्जिद के समीप हुए धमाके में छह लोग मारे गए थे और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल में बांधे गए विस्फोटक पदार्थ से इसे अंजाम दिया गया था।

Updated : 14 Jun 2019 12:23 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top