Home > देश > जम्मू में आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, एक शख्स गिरफ्तार, आठ ग्रेनेड बरामद

जम्मू में आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, एक शख्स गिरफ्तार, आठ ग्रेनेड बरामद

जम्मू में आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, एक शख्स गिरफ्तार, आठ  ग्रेनेड बरामद
X

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शीतकालीन राजधानी को धमाकों से दहलाने की आतंकवादी साजिश को विफल करते हुए एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। गांधीनगर इलाके से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से आठ ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी की पहचान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में अवंतीपुरा निवासी अरफान वानी के रूप में हुई है। उसके पास से आठ हथगोले और 60 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। ऐसी खुफिया सूचना है कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के कश्मीरी आतंकवादियों की 15 अगस्त को जम्मू तथा नई दिल्ली में आतंकवादी हमले करने की योजना है। इस सूचना के बाद पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जम्मू में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। आतंकवादी से उसकी योजना और शहर में और शहर से बाहर उसके संपर्कों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Updated : 6 Aug 2018 12:29 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top