Home > देश > जेपी नड्डा ने कहा - स्वास्थ्य मंत्रालय दुख की घड़ी मेें केरल के साथ

जेपी नड्डा ने कहा - स्वास्थ्य मंत्रालय दुख की घड़ी मेें केरल के साथ

जेपी नड्डा ने कहा - स्वास्थ्य मंत्रालय दुख की घड़ी मेें केरल के साथ
X

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय केरल में आई विभिषिका को लेकर पूरी तरह सतर्क है और रिलीफ के आवंटन में राज्य सरकार की मदद कर रही है।

नड्डा ने कहा कि वह स्वयं प्रतिदिन परिस्थितियों को मॉनिटर कर रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में हैं। नड्डा ने कहा कि उन्होंने केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा से बात की है। लोगों को राहत देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3757 रिलीफ कैंप बनाए गए हैं। राज्य सरकार के आग्रह पर 90 तरह की दवाएं वहां भेजी गई हैं। दवाओं की प्रथम खेप कल वहां पहुंच जाएगी।

संक्रमण के कारण होने वाली बीमारियों के लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है। हालांकि अभी तक संक्रमण से फैलने वाली बीमारी की सूचना नहीं आई है लेकिन राज्य सरकार की सलाह पर केंद्र सरकार वहां स्वास्थ्य की टीम को लगाएगी।

Updated : 19 Aug 2018 8:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top