जम्मू-कश्मीर: बडगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
X

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड हो गई। इस एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों को इस इलाके में कुछ आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई देख आतंकियों ने उन पर फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। इसी कार्रवाई में सुरक्षा बलों के हाथों दो आतंकवादी मारे गए।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बडगाम और उससे सटे इलाकों में आतंकियों की हलचल बढ़ गई है। इसी वजह से सुरक्षा बल लगातार इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। दक्षिण कश्मीर के त्राल में मंगलवार को भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के भतीजे उस्मान हैदर सहित दो आतंकवादियों को मार गिराया था।

Tags

Next Story