Home > देश > मॉब लिंचिंग मामला : झारखंड में पीट-पीटकर दो महिलाओं समेत चार लोगों की हत्या

मॉब लिंचिंग मामला : झारखंड में पीट-पीटकर दो महिलाओं समेत चार लोगों की हत्या

मॉब लिंचिंग मामला : झारखंड में पीट-पीटकर दो महिलाओं समेत चार लोगों की हत्या
X

रांची। देश में मॉब लिंचिंग की घटना बढती ही जा रही है और थमने का नाम नहीं ले रही है। अब इसी तरह झारखंड के गुमला इलाके में डायन बताकर दो महिला समेत 4 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार तडके तीन बजे गुमला के शिकारी गांव में चार लोगों को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दिया। इस मामले में करीब 12 लोगों पर हत्या का आरोप है। गुमला के एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि पीड़ित जादू टोना में शामिल थे. अंधविश्वासों के कारण उनकी हत्या हुई है। पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि करीब 12 नकाबपोश लोगों ने गांव में तीन घरों को घेरकर हमला किया है। सभी को घर से उठाकर गांव से बाहर ले गए और इस घटना को अंजाम दिया। मृतकों की पहचान फगनी देवी , चंपा भगत, सुना भगत और पेटी भगत के रूप में हुई है। हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

Updated : 21 July 2019 9:35 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top