Home > देश > 55 साल से गरीबी नहीं मिटायी और अब गरीबों के नाम पर वोट मांग रही कांग्रेस : वसुंधरा राजे

55 साल से गरीबी नहीं मिटायी और अब गरीबों के नाम पर वोट मांग रही कांग्रेस : वसुंधरा राजे

55 साल से गरीबी नहीं मिटायी और अब गरीबों के नाम पर वोट मांग रही कांग्रेस : वसुंधरा राजे
X

श्रीगंगानगर/नई दिल्ली। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि 55 साल निकल गए, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने गरीबी नहीं मिटाई और अब लोकसभा चुनाव के मेनीफेस्टो में गरीबों को 72 हजार रुपये प्रतिवर्ष देने की बातें करने वाली कांग्रेस पहले अपने राज्यों में किसानों के कर्जे माफ करने का काम करे। गुरुवार को श्रीगंगानगर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी निहालचंद के समर्थन में सभा को सम्बोधित करने आयीं राजे ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की कांग्रेस की सरकारों ने 10 दिन के अंदर सम्पूर्ण किसानों का कर्जा माफ करने की बातें कहीं थी लेकिन अभी तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ। साथ ही साथ राजस्थान की सरकार ने बेरोजगारों को 3500 रुपये प्रतिमाह देने की बात भी कही थी लेकिन वह भी अभी तक बेरोजगारों को नहीं मिले है।

पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि 55 सालों से झूठ, फरेब में बांधने का काम कर रही है। कांग्रेस ने हमारे द्वारा शुरु की गयी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद करने का काम किया है जो इनके इरादों से बंद होने के कगार पर है। हम ऐसी स्कीम लाए थे कि गरीबों का सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज हो, दवा फ्री हो लेकिन यह सब कांग्रेस बंद करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे समय ऐसी स्कीम्स लागू की गयी थीं कि गरीबों को अपना जेवर, घर, खेत गिरवी नहीं करना पड़ता था लेकिन अब ऐसी नौबत आ रही है। ऐसी स्कीमों को बंद करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महानरेगा का भुगतान अभी तक नहीं किया गया, ठेकेदारों को सड़कों का काम का भुगतान नहीं मिला, बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही, जो काम हमने छोड़े थे वे वहीं के वहीं है। राजे यह भी बोलीं कि हम कितने भी कष्ट में हों लेकिन हमें ईश्वर पैसा दे ही देता है लेकिन इनकी (कांग्रेस) सरकार खजाना खाली होने का रोना रोती रहती है। पूर्व मुख्यमंत्री यह भी बोलीं कि वे हैलीकॉप्टर से आयी है और उन्होंने देखा कि कई इलाकों में बरसात, अंधड़ और ओलावृष्टि से भारी तबाही हुई है वह सब देखने को मिला है, वाकई किसानों पर मुसीबतें आयी है और उसे काफी नुकसान हुआ है। हम जल्द ही इस मसले पर सरकार से बात करेंगे। राजे ने कहा कि जब पिछली बार ओलावृष्टि हुई थी तब हमने केंद्र सरकार से बात करते खराबे का मुआवजा 33 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कराया था और आप लोगों को मुआवजा दिलाकर मजबूत करने का काम किया साथ ही विधानसभा की छुट्टी रखते हुए सभी को इलाकों में भेजा और गिरदावरी कराने, मुआवजा दिलाने के लिए भेजा विधायकों को लेकिन इनके राज में किसान काफी पीड़ा से गुजर रहा है और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Updated : 18 April 2019 1:36 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top