जम्मू में आया भूकंप, 4.6 रही तीव्रता

जम्मू में आया भूकंप, 4.6 रही तीव्रता
X

जम्मू/स्वदेश वेब डेस्क। जम्मू कश्मीर में रविवार सुबह भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 रही, हालांकि इसमें किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

रविवार सुबह 8 बजे के बाद राज्य में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकम्प की तीव्रता इतनी कम थी कि कई लोगों को इसका एहसास भी नहीं हुआ। जिन लोगों को धरती में हुए कम्पन का एहसास हुआ वह डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए और काफी समय तक खुले में ही रहे। भूकम्प के कारण कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि बीते समय राज्य में भूकम्प के कारण भारी नुकसान हुआ था। अक्टूबर 2005 में आए भयानक भूकम्प में नियंत्रण रेखा के इस पार तथा उस पार कुल 80,000 लोग मारे गए थे।

Tags

Next Story