डा. फारूक अब्दुल्ला बोले - अनुच्छेद 35ए के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे
X
By - Swadesh Digital |11 Aug 2018 9:57 PM IST
जम्मू। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डा. फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि अनुच्छेद 35ए की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जायंेगे और अपनी अंतिम सांस तक लड़ेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस संवैधानिक प्रावधान को हटाया गया तो राज्य के हालात बहुत ज्यादा खराब हो जायेंगे जिसे संभालना केन्द्र के बस में नहीं रहेगा।
उन्हें कहा कि केन्द्र सरकार को केवल कश्मीर याद आता है, हिमाचल, अरुणाचल और नगालैंड नहीं। अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 35ए को कोई छू नहीं सकता।
बता दें कि अनुुच्छेउ 35ए पर सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन है और 27 अगस्त को एक बार फिर इस पर सुनवाई होनी है।
Next Story