Home > देश > कोरोना : 7 दिन में संक्रमण के मामले दोगुने, मौतें ढाई गुना अधिक

कोरोना : 7 दिन में संक्रमण के मामले दोगुने, मौतें ढाई गुना अधिक

कोरोना : 7 दिन में संक्रमण के मामले दोगुने, मौतें ढाई गुना अधिक
X

नई दिल्ली। भारत में 1 अप्रैल 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1500 से भी ज्यादा हो गई। इस आंकड़े को पार होने में कुल 63 दिन लगे। जिन प्रमुख देशों में कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण है, उनमें भारत में संक्रमण की दर सबसे कम है। वहीं, ईरान में संक्रमण की दर सबसे ज्यादा रही। यहां 19 फरवरी को पहला मामला सामने आने के बाद मात्र 13 दिनों में ही 1500 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए थे।

दूसरी ओर यह आंकड़ा पार होने अमेरिका को 53, इटली को 32 और स्पेन को 40 दिन लगे। इस अवधि में संक्रमण से हुई मौतों के मामले में भी भारत सबसे पीछे है। 63 दिनों में देश में मौत के सिर्फ 38 मामले सामने आए। भारत सरकार की ओर से समय से पहले उठाए गए एहतियाती कदमों की वजह से देश में संक्रमण के मामले तेजी से नहीं फैले। इनमें 21 दिनों का लॉकडाउन सबसे प्रमुख है।

चीन में 11 दिसंबर 2019 को पहला केस सामने आया था और 46 दिनों में संक्रमितों की संख्या 1500 के पार (1975) चली गई। इस अवधि में 56 लोगों की मौत हुई। वहीं, अमेरिका की बात करें तो यहां 20 जनवरी को पहला मामला सामने आया और 53 दिन में संक्रमितों की संख्या 1500 के पार (1630) गई। इस दौरान यहां 41 लोगों की जान गई।

इटली में 31 जनवरी को कोरोना संक्रमित पहला मरीज मिला और 32 दिन में यह 1500 से अधिक (1701) मरीज हो गए। 32 दिनों में यहां भी 41 लोगों की मौत हुए। ईरान में कोरोना का पहला मरीज 19 फरवरी को मिला और महज 13 दिन में यहां 1500 मरीज हो गए और 66 लोगों की जान चली गई।

स्पेन में 31 जनवरी को कोरोना वायरस का पहला संक्रमण सामने आया और 40 दिन बाद 10 मार्च को 1695 मरीज हो गए थे। इस दौरान यहां 36 लोगों की मौत हुए। दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख के पार चली गई है। सबसे अधिक लोग अमेरिका में संक्रमित हैं तो सबसे अधिक जानें इटली में गई हैं। चीन अब इन दोनों ही मामलों में पीछे चला गया है। वहां अब कोरोना वायरस के बेहद कम मामले सामने आ रहे हैं।

Updated : 3 April 2020 6:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top