Home > देश > देश में कोरोना से मृत्यु दर सबसे कम 3.2 फीसदी : डॉ.हर्षवर्धन

देश में कोरोना से मृत्यु दर सबसे कम 3.2 फीसदी : डॉ.हर्षवर्धन

देश में कोरोना से मृत्यु दर सबसे कम 3.2 फीसदी : डॉ.हर्षवर्धन
X

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने बताया कि पिछले 14 दिनों में हमारा ड​बलिंग रेट जो 10.5 दिन था, पिछले 7 दिनों में 11.7 दिन हो गया और आज सुबह 12 दिन हो गया है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 3.2 फीसदी है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए रविवार से 310 सरकारी और 111 निजी टेस्टिंग लैब तैयार हो 0चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जिस देश में PPE किट और N95 मास्क बाहर से आयात करने पड़ते थे,आज हम एक दिन में 2 लाख से ज्यादा PPE किट बना बना रहे हैं। 50 लाख से ज्यादा N95 मास्क और 20 लाख से ज्यादा पीपीई किट हम देश को बांट चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शनिवार को हमने 10लाख टेस्ट के आंकडे को पार किया और एक दिन में 74,000 के करीब टेस्ट किए। देश में 319ज़िले ऐसे हैं जो बीमारी से प्रभावित नहीं है। 130 ज़िले हॉटस्पॉट हैं, 284ज़िले नॉन-हॉटस्पॉट हैं। हर्ष वर्धन ने बताया कि हमने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, पेरासिटामोल जैसी दवाई दुनिया के 99 देशों को सप्लाई की है।

देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या रविवार को 1,301 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39,980 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 28,046 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 10,632 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

शनिवार शाम से अब तक हुई कुल 78 मौतों में से सबसे अधिक 36 मौत महाराष्ट्र में, 26 गुजरात में, मध्य प्रदेश में छह, राजस्थान में तीन, दिल्ली में तीन, तेलंगाना में दो और तमिलनाडु और बिहार में एक-एक मौत हुई है। देश में घातक विषाणु के चलते हुई कुल 1,301 मौतों में से सर्वाधिक 521 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद 262 लोगों की गुजरात में, 151 की मध्य प्रदेश में, राजस्थान में 65, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 43 और पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश में 33-33 लोगों की मौत हुई है।

तमिलनाडु में मृतक संख्या 29, तेलंगाना में 28 जबकि कर्नाटक में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। पंजाब में इस घातक बीमारी से 20 लोगों की जान गई है जबकि जम्मू-कश्मीर में आठ, केरल, बिहार और हरियाणा में चार-चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के सबसे अधिक 12,296 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात में 5,054, दिल्ली में 4,122, मध्य प्रदेश में 2,846, राजस्थान में 2,770, तमिलनाडु में 2,757 और उत्तर प्रदेश में 2,487 मामले हैं।

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामले 1,525 और तेलंगाना में 1,063 हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में मामले बढ़कर 922, पंजाब में 772, जम्मू-कश्मीर में 666, कर्नाटक में 601, केरल में 499 और बिहार में 481 हो गए हैं। हरियाणा में कोरोना वायरस के 360 जबकि ओडिशा में 157 मामले हैं। झारखंड में कुल 115 लोग और चंडीगढ़ में 88 लोग वायरस की चपेट में हैं। उत्तराखंड में 59 मामले, असम और छत्तीसगढ़ में 43-43 मामले हैं जबकि हिमाचल प्रदेश में अब तक 40 मामले सामने आए हैं।

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 33 लोग कोरोना संक्रमित हैं जबकि लद्दाख में संक्रमण के 22 मामले सामने आए हैं। मेघालय में 12 मामले, पुडुचेरी में आठ जबकि गोवा में कोविड-19 के सात मामले सामने आए हैं। त्रिपुरा में चार मामले जबकि मणिपुर में दो मामले हैं। मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है। मंत्रालय ने कहा, ''124 मामले राज्यों को संक्रमितों की पहचान के लिए निर्दिष्ट किए गए हैं।" मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट कर कहा कि उसके आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ किया जा रहा है।

Updated : 3 May 2020 12:02 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top