Home > देश > मीडिया पर सेंसरशिप संभव नहीं : जेटली

मीडिया पर सेंसरशिप संभव नहीं : जेटली

मीडिया पर सेंसरशिप संभव नहीं : जेटली
X

नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने यहां राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कहा कि तकनीक के चलते आज के समय में समाचारों पर किसी भी तरह का अंकुश (सेंशरशिप) लगा पाना संभव नहीं है।

जेटली ने कहा कि वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल तीनों प्लेटफार्म पर कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। इसके चलते दबाव और किसी तरह की सेंसरशिप के लिए कोई जगह नहीं है।

वित्तमंत्री ने कहा कि वर्तमान स्थिति में अगर दोबारा आपातकाल लगाया जाता है तो वह ज्यादा दिन टिक नहीं पायेगा। उन्होंने कहा कि आपातकाल की सबसे बड़ी शक्ति मीडिया पर अंकुश लगाना था। तकनीक और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के चलते आज के समय में यह करना संभव नहीं है। आज अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में होने की बात नहीं की जा सकती, क्योंकि हर तरह के पाठकों और दर्शकों के लिए कई तरह के मीडिया से जुड़े मंच उपलब्ध हैं।

Updated : 18 Nov 2018 7:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top