Home > देश > सीबीएसई ने पीएम केयर्स में किया 21 लाख रुपये का योगदान

सीबीएसई ने पीएम केयर्स में किया 21 लाख रुपये का योगदान

सीबीएसई ने पीएम केयर्स में किया 21 लाख रुपये का योगदान
X

नई दिल्ली। देशभर में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने रविवार को अपने कर्मचारियों के वेतन की मदद से 21 लाख रुपये का योगदान देना का फैसला किया है।

सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने एक बयान जारी कर बताया कि कोरोना जैसी गंभीर महामारी से लड़ने के लिए कर्मचारियों ने अपनी स्वेच्छा से प्रधानमंत्री केयर्स निधि में अपना योगदान देने का निर्णय किया है। इसमें ग्रुप ए के कर्मचारियों ने 2 दिन का, ग्रुप बी और सी के कर्मचारियों ने एक-एक दिन का वेतन दान किया है।

उल्लेखनाीय है कि कोविड-19 से देश में छह और मौते दर्ज हुई हैं, इसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। वहीं इस संक्रामक रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रविवार को मरीजों की संख्या 909 से बढ़कर 979 हो गई है। इनमें 48 मरीज विदेशी हैं। वहीं, एक राहत भरी खबर भी है कि कोरोना के 87 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Updated : 29 March 2020 8:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top