यूपी में सीबीआई की छापेमारी और दूसरे मुद्दों को लेकर राज्यसभा में हंगामा

यूपी में सीबीआई की छापेमारी और दूसरे मुद्दों को लेकर राज्यसभा में हंगामा
X
File Photo

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कथित खनन घोटाले को लेकर छापेमारी और राफेल युद्धक विमान सौदे को लेकर राज्यसभा में आज जमकर हंगामा हुआ| इस कारण सदन की बैठक दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सोमवार को सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरु होते ही सभापति एम. वेंकैया नायडू ने महत्वपूर्ण दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद उन्होंने सदस्यों से कहा कि विभिन्न दलों की ओर से उन्हें नियम 267 के तहत नोटिस दिए गए हैं लेकिन उन्होंने सभी नोटिस को अस्वीकार कर दिया है। सभापति के इतना कहते ही विपक्षी दल के सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया। कांग्रेस, वाम दल और समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया। वाम दल के एक सदस्य हाथ में कुछ कागज लिए आसन की ओर बढ़ गए। इस दौरान समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव सीबीआई छापे पर अपनी बात कहने के लिए सभापति से अनुमति की मांग कर रहे थे जबकि कांग्रेस सदस्य राफेल मामले को लेकर नारेबाजी करते दिखे। सदन में हंगामा बढ़ता देख नायडू ने दो बजे तक के लिए बैठक स्थगित कर दी।

Tags

Next Story