Home > देश > 'भारत का भविष्य - आरएसएस का दृष्टिकोण' व्याख्यान कार्यक्रम में पहुंचीं फिल्मी हस्तियां

'भारत का भविष्य - आरएसएस का दृष्टिकोण' व्याख्यान कार्यक्रम में पहुंचीं फिल्मी हस्तियां

भारत का भविष्य - आरएसएस का दृष्टिकोण व्याख्यान कार्यक्रम में पहुंचीं फिल्मी हस्तियां
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत को सुनने देशी-विदेशी मेहमानों के साथ ही सिनेमा जगत की तमाम हस्तियां भी पहुंचीं, जिनमें निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर और अभिनेत्री मनीषा कोईराला भी शामिल थीं।

दिल्ली के विज्ञान भवन में विषयक 'भारत का भविष्य - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण' में तीन दिवसीय संवाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। राष्ट्रीय महत्व से जुड़े विभिन्न विषयों पर डॉ. मोहन भागवत के विचार सुनने के लिए सिने जगत से सबसे पहले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी कार्यक्रम स्थल पहुंचे । उनके बाद संगीतकार अनु मलिक, एंकर मनीष पॉल, अभिनेता अनु कपूर के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। अभिनेत्री मनीषा कोईराला और भाग्यश्री एक साथ गाड़ी से पहुंची।

निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर, गायक हंसराज हंस, अभिनेता रविकिशन समेत अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा भी उद्बोधन सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं।

Updated : 18 Sep 2018 2:22 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top