Home > देश > हरियाणा चुनाव : बीजेपी ने 78 सीटों पर उम्मीदवार किये घोषित, रेसलर बबिता फोगट और योगेश्वर दत्त मैदान में

हरियाणा चुनाव : बीजेपी ने 78 सीटों पर उम्मीदवार किये घोषित, रेसलर बबिता फोगट और योगेश्वर दत्त मैदान में

हरियाणा चुनाव : बीजेपी ने 78 सीटों पर उम्मीदवार किये घोषित, रेसलर बबिता फोगट और योगेश्वर दत्त मैदान में
X

नई दिल्ली। बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 78 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल- करनाल, सुभाष बराला -टोहना, योगेश्वर दत्त - बरौदा से चुनाव लड़ेंगे। हॉकी खिलाड़ी सरदार संदीप सिंह पिहोवा और बबीती फोगाट को टिकट दिया गया है।

गौरतलब है कि रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट फाइनल किए गए थे। बीजेपी चुनाव समिति की इस बैठक में हरियाणा के सभी 90 विधानसभा सीटों पर चर्चा की गई। हालांकि कैंडिडेट की घोषणा केवल 78 सीटों के लिए की गई है। बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र के साथ-साथ सभी 66 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं 24 अक्टूबर को नतीजों का एलान किया जाएगा।

Updated : 2 Oct 2019 12:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top