Home > देश > नीति आयोग सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल सरकार ने दो साल के लिए बढ़ाया

नीति आयोग सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल सरकार ने दो साल के लिए बढ़ाया

नीति आयोग सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल सरकार ने दो साल के लिए बढ़ाया
X

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत का कार्यकाल दो साल के लिए और बढ़ा दिया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कांत के सेवा विस्तार को अपनी मंजूरी प्रदान की है। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि अमिताभ कांत को नीति आयोग के सीईओ के रूप में दो साल का सेवा विस्तार दिया गया है।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नीति आयोग के सीईओ के रूप में अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून, 2019 से 30 जून, 2021 तक (2 साल) के लिए बढ़ा दिया गया है। दरअसल ये फैसला मोदी द्वारा सरकार के पॉलिसी थिंक टैंक नीति आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी देने के बाद हुआ है।

गौरतलब है कि अमिताभ कांत केरल कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें 17 फरवरी, 2016 को 2 साल के के लिए सरकार द्वारा नीति आयोग के सीईओ पद पर नियुक्त किया गया था।

Updated : 26 Jun 2019 12:52 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top