नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में एयरफोर्स के पूर्व चीफ एसपी त्यागी और उनके भाई को जमानत दे दी है। कार्लो गेरोसा तथा जीआर हेश्के सहित अन्य आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए, इसलिए उन्हें ज़मानत नहीं मिली। स्पेशल जज अरविंद कुमार ने एक-एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है।
पिछले 24 जुलाई को कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। कोर्ट ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी समेत सभी अभियुक्तों को समन जारी किया था। ईडी ने पिछले 18 जुलाई को पूरक चार्जशीट दाखिल किया था। इस चार्जशीट में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी, उनके भतीजे संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को भी आरोपी बनाया गया है।
एसपी त्यागी के खिलाफ ब्रिटेन की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में 450 करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप है। आरोप है कि अगस्ता ने हमेशा ही दलालों के जरिये डील करने की कोशिश की। अगस्ता से डील करते समय डेमो के लिए हेलीकॉप्टर तैयार भी नहीं था।