Sukma Naxal Encounter: सुकमा में दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, रूक-रूककर हो रही फायरिंग

CG Naxal Encounter
X

CG Naxal Encounter

Sukma Naxal Encounter : सुकमा। छत्तीसगढ़ में जवानों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान को तेजी चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिन से सुकमा जिले में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने बताया कि, किस्टाराम इलाके में बीते दिन 22 मई से रुक- रूककर फायरिंग हो रही है।

सुकमा पुलिस ने बताया कि, सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कल 22 मई से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ स्थल और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।

बता दें कि, इससे पहले गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीडिया के जंगलों में 22 मई को नक्सलियों और जवानों की मुठभेड़ में जवानों ने बीजापुर में पांच और नक्सली मार दिए हैं। हालांकि इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए है। फिलहाल घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

जब तक नक्सलवाद समाप्त नहीं होता जारी रहेगा अभियान

नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को ढेर किया है। इसमें नक्सलियों को पोलित ब्यूरो का सदस्य और महासचिव बसव राजू भी शामिल है। जवानों की इस सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारे जवान जिस तरह लड़ रहे हैं उससे साफ है कि अब नक्सलियों का खात्मा जल्द होगा। उन्होंने कहा कि जब तक नक्सलवाद समाप्त नहीं हो जाता इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।

कौन था माओवादी यासन्ना उर्फ जंगू नवीन

अबूझमाड़ में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने बसव राजू के साथ 25 लाख रुपये के इनामी माओवादी यासन्ना उर्फ जंगू नवीन को भी ढेर कर दिया है। उसकी पहचान गुरूवार को हुई है। जानकारी के मुताबिक, माओवादी यासन्ना उर्फ जंगू नवीन 60 साल का था और उसका असली नाम सज्जा वेंकट नागेश्वर राव था। वह आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का निवासी था। माओवादी उसे कोड नाम राजन्ना, मधु या यासन्ना बुलाते थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

कौन था नक्सलियों का चीफ बसव राजू

अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के चीफ बसव राजू को ढेर कर दिया है। नक्सल चीफ पर एक करोड़ रुपए का इनाम रखा गया था। जानकारी के मुताबिक, मृतक नक्सल चीफ बसव राजू बीटेक करने के बाद नक्सली संगठन से जुड़ा था। बता दें कि, सुबह से अबूझमाड़ के जंगलों में जारी इस मुठभेड़ में जवानों ने अब तक 27 माओवादियों को ढेर कर दिया है।

माओवादी संगठन चीफ बसव राजू आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला था। बसव राजू संगठन के अंदर कई नाम, गंगना, प्रकाश और बीआर नाम से जाना जाता था। उसने पोलित ब्यूरो के सदस्य बसव की उम्र करीब 70 साल बताई जा रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये


Tags

Next Story