Abujhmad Encounter Update: अबूझमाड़ एनकाउंटर में 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली यसन्ना भी ढेर

Naxalite Yasanna killed in Abujhmad Encounter : नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगलों में हुई मुठभेड़ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, अबूझमाड़ में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने बसव राजू के साथ 25 लाख रुपये के इनामी माओवादी यासन्ना उर्फ जंगू नवीन को भी ढेर कर दिया है। उन्स्की पहचान गुरूवार को हुई है।
जानकारी के मुताबिक, माओवादी यासन्ना उर्फ जंगू नवीन 60 साल का था और उसका असली नाम सज्जा वेंकट नागेश्वर राव था। वह आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का निवासी था। माओवादी उसे कोड नाम राजन्ना, मधु या यासन्ना बुलाते थे।
बता दें कि, अबूझमाड़ जंगल में मुठभेड़ में मारे गए बसव राजू समेत 27 नक्सलियों के शव को एयरलिफ्ट कर नारायणपुर जिला मुख्यालय लाया गया है। इसके बाद बस्तर के आईजी पी सुंदरराज और अन्य अधिकारियों ने जिला मुख्यालय में मारे गए नक्सलियों के शव और बरामद किये गए हथियारों का निरीक्षण किया है।
मुठभेड़ में नक्सल चीफ हुआ ढेर
अबूझमाड़ जंगल में मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के चीफ बसव राजू को ढेर कर दिया है। नक्सल चीफ पर एक से 1.5 करोड़ रुपए का इनाम रखा गया था। जानकारी के मुताबिक, मृतक नक्सल चीफ बसव राजू बीटेक करने के बाद नक्सली संगठन से जुड़ा था।
बता दें कि, सुबह से अबूझमाड़ के जंगलों में जारी इस मुठभेड़ में जवानों ने अब तक 27 माओवादियों को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही मुठभेड़ स्थल से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिनमें बीजीएल, कार्बाइन, इंसास, एके 47, एसएलआर, .303 राइफलें और अन्य आग्नेयास्त्र शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सली बसव राजू भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का महासचिव होने के साथ पोलित ब्यूरो सदस्य था, जिनकी संख्या पूरे देश में 18 ही है। वह उन गिनती के माओवादियों में से एक था जिसने माओवादी संगठन की नींव रखी थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
