Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भिंड > गिट्टी से भरा ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ क्वांरी नदी में गिरा, ड्राइवर-कंडकटर की मौत

गिट्टी से भरा ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ क्वांरी नदी में गिरा, ड्राइवर-कंडकटर की मौत

गिट्टी से भरा ट्रक  पुल की रेलिंग तोड़ क्वांरी नदी में गिरा, ड्राइवर-कंडकटर की मौत
X

भिंड। जिले के फूप थाना क्षेत्र में भिंड-इटावा मार्ग पर शुक्रवार सुबह गिट्टी से भरा एक 22 पहियों वाला ट्राला अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए क्वांरी नदी में जा गिरा। इस हादसे में ट्राला चालक और परिचालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर परिचालक का शव बरामद कर लिया है, जबकि चालक का शव केबिन में फंसा हुआ है। रेस्क्यू टीम उसे बाहर निकालने के प्रयास कर रही है।

फूप थाना पुलिस के अनुकार, ट्राला क्रमांक यूपी-75, एटी 5576 शुक्रवार को सुबह गोहद से गिट्टी भरकर इटावा के लिए रवाना हुआ था। सुबह करीब 7.30 बजे जब ट्राला क्वांरी पुल पर पहुंचा, तभी भिंड की ओर से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस ने उसे ओवरटेक किया। इस दौरान इटावा की ओर से आ रहा आटो ट्राला के सामने आ गया। बस और आटो को बचाने के चक्कर में ट्राला अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गया। वजनी होने के कारण नदी में गिरने पर ट्राला दो हिस्सों में बंट गया और चालक-परिचालक उसके नीचे दब गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद परिचालक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दो हाइड्रा मशीन और जेसीबी की मदद से ट्राला में फंसे चालक के शव को बाहर निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मौके पर अटेर एसडीओपी दिनेश वैश्य, देहात थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह, फूफ थाना प्रभारी प्रमोद साहू, होमगार्ड के जवान, फूप बीएमओ डा सिद्धार्थ चौहान सहित अन्य रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। ट्राला चालक का नाम राहुल यादव निवासी ग्राम अछल्ला खेरिया जिला औरेया उत्तरप्रदेश और परिचालक का नाम सुनील बताया गया है। दोनों आपस में मौसेरे भाई थे।

Updated : 4 Nov 2022 12:04 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top