लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया गिरफ्तार, नामांतरण के लिए मांगे थे पैसे

X
By - स्वदेश डेस्क |28 Oct 2022 5:47 PM IST
Reading Time: भिंड।लोकायुक्त पुलिस ने जिले के भुजपुरा में पदस्थ पटवारी को एक व्यक्ति से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने यह राशि नामांतरण के एक मामले में मांगी थी, जिसके बाद पीड़ित ने लोकायुक्त में शिकायत की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में भिंड निवासी अजय जयंत ने लोकायुक्त ग्वालियर को शिकायत की थी कि पटवारी मेवाराम शर्मा प्लाट के नामांतरण कराने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को पकड़ने के लिए योजना तैयार की। इसी योजना के अनुसार शुक्रवार को पटवारी के घर के बाहर सड़क पर आवेदक ने उसे 50 हजार रुपये दिए, जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। पटवारी मेवाराम शर्मा राजस्व हल्का नंबर 22 में पदस्थ है।
Next Story
