Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भिंड > विधायक प्रतिनिधि ने कांग्रेस को वोट देने बनाया दबाव

विधायक प्रतिनिधि ने कांग्रेस को वोट देने बनाया दबाव

मना करने पर बघेल दंपति के घर में घुसकर की मारपीट

विधायक प्रतिनिधि ने कांग्रेस को वोट देने बनाया दबाव
X

लहार। कांग्रेस से जुड़े दंबंग लोग पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं पर किस तरह दबाव बनाते हैं। इसका ताजा उदाहरण भिण्ड जिले की लहार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरा में सामने आया है। इस गांव में जनसंपर्क करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बघेल दंपति की मात्र इसलिए मारपीट कर दी क्योंकि उसने कांग्रेस को वोट देने से मना कर दिया था। इस घटनाक्रम को लेकर राजनीति गरमा गई है। भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने पीड़ित दंपति की मदद करते हुए थाने में उनकी शिकायत दर्ज कराई और दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की। बसपा प्रत्याशी भी पीड़ित दंपति के घर पर पहुंचे और समुचित मदद का भरोसा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लहार विधानसभा क्षेत्र के रावतपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम देवरा में बीते शुक्रवार को देर रात विधायक प्रतिनिधि, जनपद अध्यक्ष पति, कांग्रेस नेता जनसंपर्क करते हुए अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रहे थे। इसी दौरान उक्त कांगे्रस नेता अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ दलवीर बघेल के घर पहुंचे और दरवाजे की कुंदी खटकाई। इस पर दलवीर बघेल ने दरवाजा खोला तो विधायक प्रतिनिधि उस पर कांग्रेस को वोट देने के लिए दबाव बनाने लगे। जब फरियादी दलवीर बघेल ने कहा कि वोट हमारा अधिकार है, हम जिसको मन होगा उसे वोट देंगे। इस पर विधायक प्रतिनिधि ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डेडों से दलवीर बघेल की मारपीट करना शुरू कर दी। दलवीर बघेल की चीख-पुकार सुनकर उसकी पत्नी सुमन बघेल दौड़ी और अपने पति को बचाने की कोशिश करने लगी लेकिन वोट देने से मना करने से बौखलाए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दलवीर बघेल की पत्नी के साथ भी मारपीट कर दी और दोनों को अधमरा करके चले गए। साथ ही धमकी भरे अंदात में बोले कि जो कांग्रेस को वोट नहीं देगा उसका अंजाम यही होगा। फरियादी डरते-डरते 100 डायल सेवा का उपयोग कर रावतपुरा थाने पहुंचा और थाना प्रभारी रावतपुरा को आपबीती सुनाई। इस पर थाना प्रभारी ने तुरत कार्रवाई करते हुए आरोपी मानवेन्द्र उर्फ मोंटी सिंह पुत्र बचान सिंह, शिवाजी पुत्र टीकम सिंह, कपूर सिंह पुत्र लाखन सिंह भदौरिया, चेनुसिंह पुत्र कुक्कू सिंह, अरुण उर्फ अन्नू पुत्र लोकेन्द्र सिंह, कल्लू पुत्र पर्वत सिंह के खिलाफ भादंवि की धारा 452, 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण कर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए तत्काल रावतपुर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक रसाल सिंह भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित बघेल परिवार से कहा कि प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग से शिकायत कर मदद की जाएगी।

Updated : 28 Oct 2023 9:02 PM GMT
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top